सम्भल। नगर सुधार कमेटी की बैठक में होली-ईद मिलन समारोह 20 मई को मिशन इण्टर नेशनल एकेडमी स्कूल में मनाने का निर्णय लिया गया।
नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेविका डॉ सुधा सक्सेना के आवास पर सम्पन्न हुई नगर सुधार कमेटी की बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ यू सी सक्सेना ने कहा कि होली और ईद मिलन समारोह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। नगर सुधार कमेटी करीब 70 सालों से यह कार्यक्रम मनाती आ रही है यह एक अच्छा कार्य है। इस परंपरा से एकता और भाईचारा कायम होता है।
अध्यक्ष मुशीर खां तरीन ने ईद मिलन की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी से गले मिले तथा इस वार भी होली और ईद मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।
कमेटी के महासचिव हरद्वारी लाल गौतम ने बताया कि होली और ईद मिलन समारोह 20 मई को रात आठ बजे से मिशन इण्टर नेशनल एकेडमी स्कूल में मनाया जायेगा। समारोह में सभी धर्मों के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में सुल्तान मोहम्मद खां कलीम, प्रदीप कुमार रस्तोगी, प्रताप वर्मा, डॉ नाजिम, मौअज्जम खां चंदन, अमर रस्तोगी, हाजी युसुफ आदि ने भाग लिया।
सम्भल से खलील मलिक