सहसवान।बताते चलें आज ईद उल फितर की नमाज सहसवान की बड़ी ईदगाह में अदा की गई नमाज में हजारों की तादाद में नमाजी ईदगाह में आए और ईदगाह खचाखच भर गई बड़े ही प्यार मोहब्बत के साथ सब लोगों ने ईद की नमाज अदा की नमाज से पहले बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना सलीम अख्तर ने तकरीर की

जिसमें उन्होंने लोगों से आपसी प्यार मोहब्बत के साथ रहने की बात कही और हदीस और कुरान की रोशनी से लोगों को आगाह कराया और कहा कि हमारा इस्लाम आपसी भाईचारे और मोहब्बत को बढ़ावा देता है

हमें कभी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए और बड़ी खुशी की बात है के अल्लाह ताला ने हमें 30 रोज़ा मुकम्मल करने के बाद यह ईद का दिन नसीब फरमाया नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ा गया।उसके बाद सभी लोगों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी इसी के साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बराबर अनाउंस करके लोगों से बाहर सड़क पर नमाज ना पढ़ने के लिए अपील करते रहे।नमाज के दौरान उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह व सी ओ सी पी सिंह व कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह व तहसीलदार शर्मानंद व ई ओ डॉ राजेश कुमार तथा फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद