सम्भल। शनिवार को देश भर के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने हर साल की तरह इस बार भी ईद की नमाज़ शहर,व गांव देहात , व सरायतरीन की ईदगाह, एवं मस्जिदों में अदा कर देश दुनिया में भाईचारे देश की तरक्की व देश मे आपसी मेल मोहब्बत की दुआ करते हुए मुकम्मल की गई।

जिसके बाद नमाजियों ने गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की ईद के मौके पर ईदगाह पहुँचे हाजी शकील कुरैशी ने सभी को ईद की मुबारकबाद पेश की । इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ जिले भर के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले कि ईद उल फितर मुस्लिमो का सबसे बड़ा त्यौहार है।

जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है। ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। जिसकी शुरुआत सुबह की नमाज से की जाती है।

सम्भल से खलील मलिक

मौलाना सुलैमान अशरफ हामिदी
शहर इमाम ईदगाह
सम्भल

फिरोज खान समाजवादी पार्टी