सहसवान।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में जिले के 231 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें दहगवा ब्लॉक के छः छात्र-छात्रायें सफल हुए हैं। जिसमे संविलियन विद्यालय,दहगवा के जितेंद्र कुमार,ने ज़िले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया साथ ही संविलियन जरीफनगर से छात्र संजीव उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर बुधेती के दो छात्र नाजिम एवम,विवेक उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरा के छात्र राजेंद्र, संविलियन विद्यालय रसूलपुर कलां की छात्रा इशिका ने सफलता अर्जित की है।
खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल प्रत्येक बच्चे को कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक अपनी पढ़ाई के लिए 1000 प्रति माह चार वर्ष में कुल – 48,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
बच्चो की इस सफलता पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव टीम ए आर पी दहगवां मो० मोहसिन ,संजीव सक्सेना ,रमेश चन्द्र ,जीवन बाबू धर्मपाल ने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको चुन्नीलाल,राकेश आर्य,राजीव भटनागर,प्रियंका,चंद्रकांत शर्मा,राजेंद्र,वरुण को बधाई दी।