राष्ट्रीय पार्टी का टिकट मिला तो पत्नी हुस्न कासिम उतरेंगी मैदान मे
संभल। सम्भल से नगर निकाय चुनाव की राजनीति मे एक ओर बड़ी एण्ट्री होती नज़र आ रही है। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रत्याशी चुनाव की तेयारियों मे जुटे है। अभी राजनीतिक पार्टियो ने टिकट का ऐलान नहीं किया है लेकिन प्रत्याशी लगातार टिकट को लेकर दावा पेश कर रहे है। बात अगर की जाये सम्भल की सियायत की तो यहां भी टिकट को लेकर घमासान मचा है ओर कई प्रत्याशी मैदान मे उतरने की भरपूर तैयारी कर चुके हैं। निकाय चुनाव के इस मौसम मे एक ओर सुगबुगाहट ने हलचल पैदा कर दी है। सूत्रों की माने तो सम्भल के मशहूर उधोगपति ओर हसीना बेग़म अस्पताल के संचालक की सेठ कासिम की पत्नी हुस्न कासिम के चैयरमेन पद का चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। यह कोई अफवाह नहीं बल्कि एक सच्चाई है।जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। आईये आपको बता दें कोन है सेठ कासिम नगर के दीपा सराय निवासी सेट कासिम एक मशहूर उधोग पति होने के साथ ही समाजसेवी भी है।जिन्होने अपनी माता के नाम से हसीना बेग़म हॉस्पिटल बनवाया तो युवाओं के खेलने के लिए एक बहुत बड़ा करीब 50 बीघा ज़मीन मे स्टेडियम भी बनवाया। अब सेठ कासिम जल्द एक स्कूल का तोहफा भी देने की तैयारी मे जुट गये है। इस बार अगर नगर निकाय चुनाव मे वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाते हैं। तो कई के समीकरण बिगड़ जायेंगें। एक बहुत बड़े वोट बैंक पर सेठ कासिम का दबदबा माना जाता है। सियासत से उनका नाता नया नहीं बल्कि काफी पुराना रहा है। पूर्व उनके भाई ज़ाकिर हुसैन नगर पालिका परिषद सम्भल के चैयरमेन रहे हैं। चेहरा बेनक़ाब के लिए फरज़न्द वारसी की यह खास रिपोर्ट।

रिपोर्ट खलील मलिक