जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है वहां गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।….. जिलाधिकारी
सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों की बिंदुवार प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जिसमें लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत निशुल्क बोरिंग, विद्युत विभाग की रिकवरी एवं कृषि विभाग के अंतर्गत सोलर पंप की आपूर्ति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोत नदी का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए प्रभारी मंत्री से उद्घाटन कराना सुनिश्चित करें। एवं विद्युत विभाग को लेकर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी एक्स ई एन नगर निकायों के चुनाव को संज्ञान में लेते हुए विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। अगर किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गवां एवं संभल मार्ग को प्रत्येक दशा में देख लिया जाए। और उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के किस-किस मदों में कितनी धनराशि शेष है उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कुसुम योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्य की प्रगति कम होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि अधोहस्ताक्षरी माध्यम से एक पत्र संबंधित अधिकारियों को लिखवाया जाए एवं तीन दिवस में कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पशु संरक्षण, सहभागिता योजना आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारण क्षमता के अंतर्गत गौशालाओं में पशुओं को संरक्षित कराना सुनिश्चित करें। पशुओं की संरक्षित की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए विकासखंड अधिकारी संभल की प्रगति असंतोषजनक पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विकास खंड अधिकारी की प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कराने के निर्देश दिए। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सहभागिता योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों को एक्टिव करें जिससे गोल्डन कार्डों की प्रगति में बढ़ोतरी हो सके। और उन्होंने परिवार नियोजन एवं हेल्थ एंड वैलनेस को हैंडोवर कराने के विषय में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि जिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको यथाशीघ्र हैंड ओवर किया जाए एवं जो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर निर्माणाधीन है उनका कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
दवाइयों की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दवाइयों की उपलब्धता प्रत्येक दशा में रहे।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रिबोर, पंचायत भवन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जो कार्य शेष हैं उनको यथाशीघ्र लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। एवं जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह अभी भी निर्माणाधीन है उनको यथा शीघ्र पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं जिन लाभार्थियों को आवास योजना का आवेदन है परंतु उनको लाभ नहीं मिला है उनका सत्यापन कराते हुए उनको आवास योजना का लाभ दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एन आर एल एम एवं मनरेगा इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों के अंतोदय कार्ड हैं उनके गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें अगर माह अप्रैल में किसी भी दशा में उनके गोल्डन कार्ड नहीं बनते हैं तो उनका पुनः सत्यापन कराते हुए अंत्योदय कार्ड धारकों का कार्ड कटवाया जाए।
जिला उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए किसी भी योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करते हुए बैठक में उपस्थित उद्यान विभाग से संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त संचालित योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं कार्य में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी कराने के निर्देश दिए। एवं इसके उपरांत वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना इत्यादि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन पर अच्छी वॉल पेंटिंग की जाए एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां आंगनबाड़ियों का निर्माणाधीन कार्य है उसका यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बीज की सीडी का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें एवं बीज का सेंपलिंग भी किया जाए जिससे उसका सत्यापन कराया जा सके। दुग्ध विभाग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
और जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना-अपना कार्य लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो दुकाने नई आवंटित की गई हैं उन पर यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।
एवं जिलाधिकारी ने जिला योजना की बैठक के बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो बिंदु जिला योजना की बैठक में उठाए गए हैं उनका समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉ पंकज कुमार बिश्नोई, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट खलील मलिक