बदायूँ। जिले में निजी अस्पतालों में प्रसव से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार मौतें हो रही है स्वास्थ्य महकमा करवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है जिसकी वजह से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अलापुर रोड स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई अस्पताल स्टॉफ महिला को मौके से फरार हो गया। इधर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पताल सील कर दिया है।
थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना रविवार बीती रात की है जहां बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी विट्टू अपनी पत्नी शिल्पी को प्रसव पीड़ा के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने महिला भर्ती कर लिया और डिलीवरी के लिए 25 हजार रुपए जमा करा लिए जब नार्मल तक डिलीवरी नहीं हो सकी तो डाक्टर ने आपरेशन करने की बात कही और इस दौरान 25 हजार रुपए की और मांग की गई और परिजनों से ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया।इस दौरान परिजन ब्लड की व्यवस्था करने शहर चले गए जहां आपरेशन के दौरान खून ज्यादा बहने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सभी अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर महिला की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । मृतका पति ने बताया मृतका की ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने कारण ज्यादा रक्त स्त्राव होने के कारण मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु स्वस्थ जीवित है। डाक्टरों की लापरवाही देखते ही स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए रविवार को अस्पताल को सील कर दिया है। अब आगे की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाएगी ।

इस संबंध में नोडल अधिकारी नर्सिंग होम डॉक्टर निरंजन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा व नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना के द्वारा वीडियोग्राफी करके अस्पताल को सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों द्वारा आदेशों के अनुसार की जायेगी।