आग बुझने के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी


उघैती।हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगते ही किसानों में कोहराम मच गया। किसानों के प्रयास के बावजूद करीब 25 बीघा फसल जल गई।
घटना गाँव स्वदेशपुर में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे की है। अचानक नरेश चंद्र पुत्र लालदास एवं मनोज शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा एवं बाबूराम यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के बाद चिंगारी गेहूं की पकी फसल में आ गिरी।

कुछ ही देर में आग की लपटें फसल से उठने लगी। घटना को देखकर खेतिहर इलाके में मौजूद किसानों में कोहराम मच गया। हल्का लेखपाल प्रदीप चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। आग बुझी, तब आई फायर बिग्रेड—
करीब एक घंटे तक सैकड़ों किसान पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे।

एकजुटता के साथ सभी ने आग पर काबू पा लिया। उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और वापस चली गई।

रिपोर्ट योगेश उघैती