काव्य कुंभ को लेकर हिंदू जागृति मंच की बैठक ज्ञान दीप मंदिर में आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ कपिल सिंघल, अतुल शर्मा, मीनू रस्तोगी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। बैठक में 16 अप्रैल को होने वाले काव्य कुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से साहित्यकार उपस्थित होंगे। उनके ठहरने, स्वागत,काव्य-चर्चा, पुरस्कार, भोजन प्रबंध आदि को लेकर मंथन किया गया।
विकास अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवा साहित्यकारों में नवचेतना का उदय होता है एवं समाज में साहित्य जागृति का दीप प्रज्ज्वलित होता है।
नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की सजगता के प्रतीक होते हैं। सम्भल की इस पावन धरा पर कई प्रदेशों के साहित्यकार एकत्रित होंगे। यह बड़े गौरव की बात है। हिंदू जागृति मंच के अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव साहित्य के उत्थान हेतु आयोजित किया जा रहा है। जो संभल के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश ,हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के कलमकार शामिल होंगे। कार्यक्रम 16 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से देर रात्रि 12:00 बजे तक कुल 15 घंटे तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में राजेश कुमार गुप्ता, वैभव गुप्ता, पंकज सांख्यधर, डॉ हिमांशु पूनिया, सुभाष चंद्र शर्मा, मुकेश सिंघल, दिनेश कुमार जाटव आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता नेहा मलय एवं संचालन मुकेश सिंघल ने किया।

सम्भल से खलील मलिक