बदायूँ। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज श्री गौर निताई संप्रदाय के वृंदावन से पधारे संत गौर दास महाराज ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को वंदना बेला में आज भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और अध्यात्म के बारे में ज्ञान प्रदान किया।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गौर दास महाराज ने कहा, भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति है। भारतीय सनातन संस्कृति अखिल विश्व को अपना कुटुंब मानती है। छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भी आत्मसात करना चाहिए।
श्री गौर ने कहा, विद्या भारती के विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कारों से ओतप्रोत नैतिक,आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक एवं प्राणिक तथा बौद्धिक शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस मौके पर अशोक भारतीय, ओमप्रकाश वैश्य, विजय कुमार, ज्योति वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, सागर गुप्ता, एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।