बदायूँ। सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ बैंक से लोन दिलाने व युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में युवक द्वारा आरोपियों के खिलाफ जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज करवाई गई है।
शहर के मोहल्ला पनवड़िया स्थित बिजली घर के पास रहने वाले अमित बाइक मिस्त्री है।उसने अपनी दुकान के काम के लिए शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी गौरव सक्सेना से मुलाक़ात की,गौरव सक्सेना के एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी है। चुंकि अमित बाइक मकैनिक है।एक दिन गौरव अमित की दुकान पर बाइक रिपेयर कराने पहुंचा।जहां उसने अमित को बताया ।कि मैं तुम्हे 5 लाख का लोन दिला दूंगा। जिससे अपनी दुकान का कारोबार अच्छी तरह से कर लोगे, गौरव से को दिसंबर 2022 में 7500र ले लिए जिसके बाद गौरव ने अमित के यहां आना जाना बंद कर दिया काम ज्यादा होने की वजह से अमित भूल गया।4 अप्रैल को गौरव अमित मिस्त्री को गांधी ग्राउंड के पास मिल गया। अमित ने लोन के बारे में गौरव से पूंछा तो गौरव और साथी सौरभ व अन्य तीन से चार अज्ञात लोगो ने अमित पर हमला कर दिया और जाति सूचक गालियां दी कि तू हमारा क्या कर लेगा।साले धुबेले, जिसके बाद ये लोग अमित को मारपीट करकर फरार हो गए।अब अमित ने जनसुनवाई में लिखित शिकायत की है। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।