सहसवान। तहसील क्षेत्र में पोषाहार वितरण को लेकर नगर वासियों एवं ग्रामीणों ने बताया की बाल पोषाहार का लाभ पात्र लोगों तक बिल्कुल नहीं पहुंच पा रहा है। पोषाहार वितरण को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू है। जिसको चाहा वितरण कर दिया जिसको चाहा उसको नहीं किया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाल पोषाहार का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। कुछ मोहल्लों में तो पोषाहार का वितरण भी नहीं किया जा रहा है। अगर बाल पोषाहार वितरण को लेकर बारीकी से अलग-अलग मोहल्लो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की जाए तो भ्रष्टाचार का पर्दा पास होने में समय नहीं लगेगा नगर एवं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है।की पोषाहार वितरण को लेकर पूरे मामले की जांच कराई जाए या फिर उच्च अधिकारियों द्वारा ही बाल पोषाहार का वितरित कराया जाए जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों के लिए इसका पूरी तरह लाभ मिल सके।