सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल एवं क्षेत्राधिकारी सम्भल के निर्देशन में जनपद सम्भल कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए आज दिनाकं 8.4.23 को SI श्री सुन्दरलाल मय हमराह HC 24 विकास कुमार व आरक्षी 1119 अजित कुमार के चौकी सरायतरीन से वास्ते देख वास्ते गश्त, शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व जाँच प्रार्थना पत्र व गस्त करते हुए पैठ इतवार बाजारगंज कस्बा सरायतरीन पहुंचे तो कुछ भीड एकत्रित थी जाँच करने पर पता चला की मौ० शुऐब रियानी उपरोक्त द्वारा सोसल मिडिया / फेसबुक एकाउंट के द्वारा हिन्दू धर्म की महिलाओं के प्रति अभद्र / अशोभनीय टिप्पणी वायरल करने पर अपने विरुद्ध मुकदमे लिखे जाने को लेकर दुसरे समुदाय के आने जाने वाले लोगों को गाली गलौच कर रहा था I शांति भंग /साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडने का अन्देशा देखते हुए मौ० शुऐब रियानी पुत्र मौ० शकील नि०पैठ इतवार बाजारगंज कस्बा सरायतरीन थाना हयातनगर जनपद सम्भल उम्र करीब 21 वर्ष को अंतगर्त धारा 151 CRPC में गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त के विरुद्ध सोसल मिडिया / फेसबुक एकाउंट के द्वारा हिन्दू धर्म की महिलाओं के प्रति अभद्र / अशोभनीय टिप्पणी करने पर थाना हयातनगर पर दिनाकं 7.4.23 को मुकदमा अपराध संख्या 81/23 धारा 295A IPC व 67 IT एक्ट पंजीकृत किया गया था I गिरफ्तार अभियुक्त मौ० शुऐब रियानी पुत्र मौ० शकील नि०पैठ इतवार बाजारगंज कस्बा सरायतरीन थाना हयातनगर जनपद सम्भल उम्र करीब 21 वर्ष के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय भेजा गया थाना प्रभारी हयात नगर जनपद सम्भल।

रिपोर्ट खलील मलिक