सहसवान। भाजपा के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक डा प्रशान्त त्यागी के नेतृत्व में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्साधीक्षक ने कहा कि हमें सरकार की नीतियों के अनुरूप बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा जनमानस को देनी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है। स्वास्थ्य शिविर की प्रबन्धन व्यवस्था देख रहे एनएमए सैय्यद अशफाक अली नें कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवा व अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं से सीधे जनमानस को लाभान्वित कर रही हैं।
शिविर में आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई व शिविर में परिवार कल्याण, कुष्ठ रोग, क्षयरोग आदि के वृहद स्टाल लगाए गए। डा विक्रम सिरोही, डा मिनाक्षी सिंह, डा आमिर हुसैन, डा पियूष यादव, डा मोहम्मद आकिल, डा शगुफ्ता राशिद, डा अब्दुल हकीम, डा सुमन्त माहेश्वरी, डा प्रीति माहेश्वरी द्वारा विभिन्न मरीजों का इलाज किया गया। सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। फार्मेसिस्ट शिवेन्द्र, जितेन्द्र, शमशाद द्वारा दवा वितरित की गईं और लैब में जाॅच भी की गई। इस दौरान समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।