बदायूँ। सहसवान-बताते चलें कि ग्राम गढ़ौलिया पट्टी तसोल के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है।इसके तहत बृहस्पतिवार को सहसवान के गांव गढ़ौलिया पट्टी तसोल के प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने शिक्षकों के साथ क्षेत्र में रैली निकाली और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव के लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया। स्कूल जाने के प्रति जागरूकता लाने वाले नारे भी बच्चों के द्वारा गांव में भ्रमण के दौरान लगाए गए।वहीं इस दौरान साथ चल रहे विद्यालय के शिक्षकों से जब वार्ता की गई तो उनका कहना था। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में पंजीयन बढ़ाने और विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को दोबारा पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल करने की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरूकता के लिए बच्चे शिक्षक मिलकर रैली भी निकाल रहे हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान रैली के साथ-साथ गांव में भ्रमण कर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के स्कूल भेजने के लिए जागरूक करना है, शासन का निर्देश है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जो स्कूल ना जाए रैली के दौरान विद्यालय के शिक्षकों में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापिका आशु गर्ग , शिक्षामित्र जितेंद्र कुमार, अनुप्रिया, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद