सम्भल। माहे रमज़ानुल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज़ शांति पूर्ण सुकूर भरे माहोल मे अदा की गई। मस्जिदों पर पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।
शुक्रवार को नगर के शाही जामा मस्जिद मे माहे रमज़ानुल मुबारक के तीसरे जुमे को जुमे की नमाज़ शांति पूर्ण ढंग से सुकून भरे माहौल मे अदा की गई। शहर इमाम हज़रत मौलाना आफताब हुसैन साहब वारसीे ने मुल्क व शहर मे अमन शांति की दुआ कराई। जामा मस्जिद मे अन्दर से लेकर बाहर वुज़ू खाने तक सफे भरी नज़र आयी। कड़ाके की धूप के बीच भी लोगों ने बारगाहे खुदा मे दिल खोलकर सजदा कर नमाज़ अदा करते हुए दुआ मांगी। हर कोई एक सफ मे नमाज़ी की तरह खुलूसो मौहब्बत के साथ नमाज़ अदा करता हुआ नज़र आया।
मुनतज़िम कमेटी अंजुमन खुद्दाम शाही जामा मस्जिद की ओर तमाम इंतेज़ामात किए गए। इस मौके पर ज़फर अली एडवोकेट, मशहूद अली फारूकी, हाजी लडडन, माबूद खां, हाफिज़ इंतेज़ार, हाफिज़ ज़फर आदि मौजूद रहे। सियासी, समाजी ओर धार्मिक हस्तियां पर भी एक सफ मे खड़ी नज़र आयी। पूर्व विधायक शरीयतउल्ला, चैयरमेन प्रत्याशी पति हाजी अशरफ, कामिल एडवोकेट, शहज़ाद खां, अकरम पहलवान, मुज़म्मिल हयात, वदूद खां, सईद अख्तर ईसराइली आदि मौजूद रहे। शाही जामा मस्जिद के बाहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था मे डटे रहे। चैयरमेन प्रत्याशी पति हाजी अशरफ ने नमाज़ बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह तीसरा जुमा बेहद सुकून भरा रहा अल्लाह पाक इसी तरह अपना करम बनाये रखे। चैयरमेन प्रत्याशी कामिल एडवोकेट ने कहा कि अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई है, ओर एक दूसरे की सेहत व सुकून के लिए हाथ उठे। यकीनन अल्लाह पाक सबकी सुनता है। साथ ही रमज़ान की मुबारकबाद दी।
बाईट हाजी अशरफ किदवई चैयरमेन प्रत्याशी पति
कामिल एडवोकेट चैयरमेन प्रत्याशी पति
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट