सहसवान। नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में राम मंदिर पर आयोजित हुआ धार्मिक अनुष्ठान भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर राम मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। 24 घंटा पूर्व से चल रहे एक अनुष्ठान का समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार से आयोजित हवन पूजन में आचार्य द्वारा राम नाम जप की बात हवन पूजन की शुरुआत की गई। पूर्व युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी ने राम मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं अनुज माहेश्वरी ने बताया हनुमान जयंती का पर्व हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला ऐसा पावन पर्व है। कि इसे पूरे भारत देश में बड़ी ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। भगवान हनुमान हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा पूजे जाने वाले एक बहुत लोकप्रिय देवता है। हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है।
वहीं गौरव कुमार, विवेक माहेश्वरी, सौरभ गुप्ता, ओमी कश्यप,विशु,राम अवतार, रजत कुमार, रंजीत कुमार, मोनू,मौसम माहेश्वरी, नूतन माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, योगेंद्र उपाध्याय, अशोक कश्यप, अनिल कश्यप, मोहित कुमार, यदि लोगों द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। पूर्णाहुति के बाद अटूट भंडारे के आयोजन का प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में दर्जनों गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे देर रात मंदिर परिसर में सुंदरकांड के पाठ के समापन के बाद हनुमान आरती में श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।