सम्भल।बालाजी सेवा मण्डल के तत्वाधान में हनुमान जयंती/जन्मोत्सव का पर्व श्रद्घा व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सरायतरीन के प्राचीन महामृतुन्जय तीर्थ में गुरूवार सुबह श्रद्घालुओं ने सामूहिक रूप से प्रभु हनुमान की चोला सेवा कर उनका भव्य श्रंगार किया। इसके उपरान्त हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित नरदेव शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ श्रद्घालुओं से हवन-यज्ञ में आहूतियां प्रदान कराई।

इसके उपरान्त हनुमान चालीसा का पाठ तथा आरती की गई। जबकि शाम के समय महामृतुन्जय तीर्थ परिसर से मुख्य अतिथि गौरव वार्ष्णेय सर्राफ एवं सौरभ कुमार आढती ने विधि विधान पूर्वक श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। यहां श्री बालाजी सेवा मण्डल के अध्यक्ष गोपेश गुप्ता के नेतृत्व में शोभायात्रा रवाना हुई। जिसमें सबसे आगे प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की क्षांकी बैंड बाजों के साथ शोभायमान रहीं। इसके बाद फूल डोल तथा खाटू श्याम बाबा का दरबार तथा अन्त‌िम सि‌रे पर श्री बाजाली महाराज का रथ स्वरूप दरबार शोभायात्रा में शामिल रहा। बाबा के रथरथ स्वरूप दरबार सभी की आस्था का केन्द्र रहा। श्रद्घालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर आर्शीवाद ग्रहण किया गया पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा सरायतरीन के महामृतुन्जय तीर्थ से शुरू होकर आर्य समाज रोड, कच्चा बाजार, प्रथमा बैंक, शाहजीपुरा, लोहारों बाला तिराहा, बाजार गंज, सब्जी मण्डी, रिक्शा स्टैण्ड चौराहा, पानी की टंकी से मौहल्ला भांलेभांज खां तथा बीडी इन्टर कालिज होते हुए पुनः महामृतुन्जय तीर्थ पहुंची। जहां पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में सेवादार व श्रद्घालु उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट खलील मलिक