धूमधाम से निकली बजरंगी यात्रा, बजरंगी के फूलडोल ने भक्तों का मनमोहा
सम्भल।आज नगर चन्दौसी के सीता रोड़ स्थित श्री रघुनाथ आश्रम से बजरंगी सनातन समूह (रजि०) द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य बजरंगी यात्रा धूमधाम के साथ निकली गई। बजरंगी यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर महन्त प० योगेश शर्मा मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराकर तथा अतिथियों में मंत्री प्रतिनिधि रामपाल सिंह, अंकुर अग्रवाल, सतीश अरोरा, मनोज कठेरिया, मंजू दिलेर, लता वार्ष्णेय, गिरीश बन्धु, अजय सक्सेना, संगीता भार्गव, राखी सिरोही, भावना सक्सेना, राजेश शंकर राजू, डॉ० टीएस पाल ने महाआरती करके किया। शोभायात्रा का यात्रा मार्ग के अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा में बाबा बजरंगी का फूलडोल आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस दौरान डिबाई के सुप्रसिद्ध माता काली के अखाड़े ने अपनी अदभुत कलाबाजी से सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। यात्रा हनुमान मन्दिर सीता रोड़ से प्रारंभ होकर मनिहार चौक, सुन्दर मोहल्ला, बिसौली गेट, पुरानी पैंठ, बड़ा बाजार, घण्टाघर, नमक मंडी, फड़याई बाजार, ब्रह्म बाजार, सीता रोड़ होते हुए हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में बालाजी डीजे ने धार्मिक भजनों के साथ रंगबिरंगी लाइटों और लेजर शो के माध्यम से बजरंगी भक्तों को भाव विभोर किया।
समूह अध्यक्ष चिराग वार्ष्णेय ने बताया कि बजरंगी यात्रा में प्रति वर्ष विस्तार किया जा रहा है इसको सफल बनाने में नगरवासियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग मिलता हैं जिसके कारण से प्रत्येक हिन्दू कोआध्यात्मिक होने का बोध होता हैं।
बजरंगी यात्रा के दौरान समूह के चिराग वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय, विशाल अग्रवाल, विमल वार्ष्णेय, निशांत शर्मा, चिराग वार्ष्णेय चिग्गु, रितिक मिश्रा, हर्षित वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, सम्भव वार्ष्णेय, अमन अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मयंक वार्ष्णेय, तुषार क्रिस्टल, मुदित गर्ग, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, आयुष शंखधार, अभिनव वार्ष्णेय, आशीष गुप्ता, अग्रिम, ऋषभ रस्तौगी, उत्कर्ष वार्ष्णेय, मोहन गुप्ता, क्रान्ति कुमार, आकाश आहूजा, विक्की रस्तौगी, अनमोल गौड़, प्रियांशु वार्ष्णेय, मनन वार्ष्णेय, आदित्य गुप्ता, देव कुमार, देव रस्तौगी, श्रेयांश, वंश, अभिषेक पाठक, अमन रस्तौगी, आदित्य पाटिल, अजय सक्सेना, अक्षत गौड़, अनुभव श्रीवास्तव आदि रहे।
रिपोर्ट खलील मलिक