रक्तदान से किसी की जान बचाना एक बड़ा ही इंसानी फर्ज है।अक्सर लोग अपना रक्तदान कर चले आते हैं। और अपने परिचित लोगों को भी इस बारे में नहीं अवगत कराते हैं।लेकिन एक मामला ऐसा ही संभल से देखने को मिल रहा है।जहां पर ब्लड ग्रुप का संस्थापक ब्लड डोनेट कराने वालों का फोटो करते समय इस तरह फोटो लेता है।कि ब्लड डोनर तो कम नजर आता है और संस्थापक का चेहरा साफ देखने को मिलता है

सम्भल। ट्रैफिक पुलिस का नया चेहरा सामने आया चंदौसी चौराहे पर डयूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल मकसूद आलम ने अपना ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पैदा की है। एक जरूरतमंद अनजान व्यक्ति को सचिन सक्सेना ब्लड बैंक पर O पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की बहुत सख्त जरूरत थी कहीं से ब्लड का इंतेज़ाम नही हो रहा था तभी नगर के ही लाइफ़ ब्लड डोनेट ग्रुप में इसकी सूचना मिली कि O पॉजिटिव ब्लड चाहिए ग्रुप के संचालक शानू किदवाई ने चंदौसी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे मकसूद आलम को सारी घटना बताई ओर कहा कि O पॉजिटिव ब्लड चाहिए और इस तरह ट्राफिक पुलिस कॉन्स्टेबल मकसूद आलम ने रक्तदान किया। मकसूद आलम ने कहा कि सम्भल ट्रैफिक पुलिस में मौजूद सभी कर्मी ब्लड डोनेशन करते हैं और जब कभी भी किसी जरूरतमंद को खून की जरूरत पड़ती है तो ट्रैफिक पुलिस हमेशा रक्तदान कर मदद करने को तैयार रहती है।

रिपोर्ट खलील मलिक