कुवरगाँव।योगी में सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की खोली जा रही पोल ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलारपुर की गलियों में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है । जहां ग्रामीणों का गंदगी से निकलना दुश्वार हो गया है। लोग कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।नालियां बजबजा रही हैं मच्छर पनप रहे हैं । जिससे ग्रामीणों को बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।
जबकि विभाग की तरफ से संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव में पहुंचकर टीमों द्वारा सफाई करने का अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है ।फिर भी गांव में गंदगी फैली हुई है ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं ।
ग्रामीणों का कहना ग्राम प्रधान ने उनकी एक भी नहीं सुनी और अधिकारी कुंडली मारे बैठे हुए अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से सफाई कराने की मांग की है ।