उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद माननीय राहुल गांधी जी द्वारा लोकसभा में अदानी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाए जाने के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संभल को सौंपा
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें महामहिम से सादर निवेदन किया की विगत दिनों लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रमुख उद्योगपति श्री गौतम अडानी के संबंध में कुछ प्रश्न पूछे जो निम्न है।
नंबर 1- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति श्री गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है और कब से
नंबर 2- गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आए 20000 करोड रुपए किसके हैं।
नंबर 3- प्रधानमंत्री जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए हैं।
नंबर 4- अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री जी द्वारा कितनी बार और किन किन देशों से ठेके दिलवाए।
नंबर 5- ईपीएफओ से अदानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण हैं।
क्योंकि उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर किसी भी पटेल से ना मिलने के बाद आप उम्मीद की अंतिम किरण आप देश की प्रथम नागरिक हैं।तहसील प्रशासन के माध्यम से यह प्रार्थना पत्र आपकी सेवा में प्रस्तुत है।ताकि उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर दिलाकर समय रहते देश को किसी अनहोनी से बचाया जा सके।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ,पूर्व जिला महासचिव दाऊद पाशा, महिला जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह, जिला चेयरमैन आरिफ खान तनवीर, जिला अध्यक्ष आरटीआई वाहिद सैफी, महेंद्र सिंह अद्वैत, डॉ एके त्यागी, विभोर रस्तोगी, अकील अहमद, अक्षय ठाकुर, रईस मसूदी, इफ्तेखार कुरेशी, अब्दुल वाहिद, फिराशत खान, इकराम तुर्की, राहत जान, तबबंन खान, फाजिल सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक