बिल्सी। आज मंगलवार को एसडीएम महिपाल सिंह तहसील क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया स्थित संविलियन स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक मौजूद मिले। साथ ही बच्चे भी कक्षाओं में पढ़ते मिले। एसडीएम ने सबसे पहले कार्यालय पर पंहुच कर उपस्थिति पंजिका को देखा। जिसमें प्रधानाध्यापक अशोक कुमार समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद मिले। इसके बाद एसडीएम ने कक्षा सात में जाकर पठन-पाठन को देखा। साथ ही कक्षा में मौजूद छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में कुछ प्रश्नों को पूछा। जिसका सभी ने सरलता से उत्तर दिया। इसी तरह कक्षा तीन में भी जाकर एसडीएम मीनाक्षी, रोशनी और विशेक कुमार से गिनती और पहाड़े को सुना। वर्तमान में प्राथमिक स्कूल में 220 में 105 और उच्च प्राथमिक स्कूल में 149 में से 95 बच्चे उपस्थित मिले। अधिकांश बच्चे बगैर यूनीफॉर्म के बैठे हुए थे। यहां पढ़ाई स्तर सामान्य मिला।
रिपोर्ट नीरज पटेल बदायूँ