सम्भल। सिटी हॉस्पिटल में एक महिला पवनी पति राकेश निवासी असमोली को डिलीवरी केस में इमेरजेंसी ब्लड की जरूरत पड़ गई। हॉस्पिटल में सिर्फ पीड़ित महिला का पति ही साथ था और वो भी बीमारी के कारण अपनी पत्नी को ब्लड नही दे सकता था।पीड़ित महिला पवनी का पति राकेश बड़ा परेशान हुआ।क्योंकि डिलीवरी का आखिरी टाइम था।और पवनी में ब्लड की मात्रा बहुत ही कम थी। हॉस्पिटल से डॉक्टर वसीम के द्वारा इमरजेंसी का पता चलने पर यातायात प्रभारी द्वारा तुरंत कहा महिला को ब्लड हम दे देंगे , डॉक्टर द्वारा महिला का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया , यातायात प्रभारी द्वारा बताया की मेरा ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है , यातायात प्रभारी अनुज मालिक यातायात कर्मियों को ले लाये ओर कहा कि जितने भी यूनिट की जरूरत हो हम ब्लड देने को तैयार है क्योंकि अगर हमारे ब्लड देने से अगर किसी की जान बच रही हो तो ये सबसे बड़ा पुण्य का काम है और इस तरह बहन पवनी को सम्भल tsi अनुज मालिक द्वारा ब्लड मिल सका।
यातायात प्रभारी अनुज मालिक ने कहा की हमे हर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए यदि आपके रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है तो आपसे बड़ा दानी कोई नही है क्योंकि रक्तदान महा दान है।

सम्भल से खलील मलिक