बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया में आज जलभराव की समस्या को लेकर लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यहां गुस्साए लोगों ने सड़क पर आकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सुकटिया में करीब दो वर्षों से गांव में जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण यहां से गुजरने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका यह भी कहना है कि इस समय गांव में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण गांव में संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने विकास खंड सहसवान के बीडीओ एवं ग्राम प्रधान को कई बार गांव की जलभराव की समस्या को लेकर अवगत कराया है। इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान एवं बीडीओ ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके करण यहां मामूली बरसात होने पर दूषित जल उनके घरों में घुस जाता है। इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने एवं जलभराव की समस्या से मुक्ति दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर शाजिद हुसैन, बबलू, शराफत हुसैन, शहजादे, शाहिद हुसैन, जुनैद, जुबैर, नत्थू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नीरज पटेल बदायूँ