बदायूँ। योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी देश की सभ्यता और संस्कृति को नहीं जानते हैं। संविधान में सभी लोग आम आदमी हैं और उन पर आम आदमी की तरह ही कार्रवाई की गई है। कांग्रेस को बौखलाने की आदत है कानून में कार्रवाई सबके लिए एक ही समान बनी है।
शनिवार को कलक्ट्रेट में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया है। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी यह भूल गए हैं कि वह लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। जहां हर किसी क़ो बोलने का अधिकार तो है, लेकिन किसी की बेइज्जती करने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी शहीदों का अपमान करते हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी संविधान क़ो भी नहीं मानते हैं। राहुल ने देश के संस्थानों का भी अपमान किया है। राहुल गांधी भी सामान्य नागरिक हैं। उन पर भी संविधान के मुताबिक कार्रवाई की गई है।