डीएम नहीं करा पाए किसानों का निजी तालाब भूमाफियाओं से मुक्त

बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन द्वारा बिसौली तहसील के भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम बिसौली व तहसीलदार बिसौली के खिलाफ ग्राम बगरैन के 96 बीघा निजी तालाब के स्वामियों द्वारा शनिवार को मालवीय आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे। तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप द्वारा कहा गया हमारा तालाब 96 बीघा कहीं खो गया है। इस तालाब के लिए हम जिलाधिकारी के पास सबूतों के साथ एक वर्ष से धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के माध्यम से कहते चले आए परंतु झूठे आश्वासन से हमें हमेशा खाली हाथ लौटा दिया जाता था।जब जिलाधिकारी ही हमारी निजी तालाब के लिए भूमाफियाओं से मुक्त नहीं करा पाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी इस भ्रष्टाचार में एसडीएम बिसौली पूरी तरह लिप्त है। एसडीम बिसौली के लिए तुरंत तहसील से हटाया जाए ताकि गरीबों के लिए न्याय मिल सके आज से मालवी आवास पर बगरैंन तालाब स्वामी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ बरेली मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा हमने हमेशा जिला प्रशासन पर भरोसा किया है अब सिर्फ मसला यह है इन गरीबों के 96 बीघा तालाब का सीमांकन और परिसीमन करके हदबंदी कर दी जाए इन्हें तालाब पर काबिज कराया जाए इनके तालाब पर खड़े हुए 936 यूकेलिप्टस पेड़ दिलवाए जाएं तथा सरकारी तालाब गाटा संख्या 1314 व1315 परअवैध मकान भूमाफियाओं द्वारा बनाए गए हैं। उन्हें तालाब से हटाया जाए सरकारी तालाब कूट कपट रचना द्वारा 154 वीघा पर भी अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसकी 29 मार्च है सरकार द्वारा जिलाधिकारी अदालत में मुकदमा वाद संख्या 1560। 2022 की सुनवाई की जानी चाहिए और पट्टा निरस्त किया जाए इस अवसर पर धरने पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वरिष्ठ नेता शिव दयाल सागर, उमाशंकर सागर, रामस्वरूप, रामबाबू कश्यप, लाल कश्यप, कमल कश्यप, धर्मवीर कश्यप, राजाराम कश्यप, रामदास कश्यप, ओमकार कश्यप, और दर्जनों नेता सम्मिलित रहे व तालाब स्वामी भारी संख्या में मौजूद रहे।