मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए जा रहा ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम तथा इंक्यूबेशन सेंटर को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बिल्डिंग की फिनिशिंग के कार्य में कोई कमी न रहे और ऑडिटोरियम में फर्नीचर की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए जा रहा ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम तथा इंक्यूबेशन सेंटर को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए और लाइट की व्यवस्था ठीक होने के साथ जनरेटर आदि की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने डिजाइनर को निर्देश दिए कि फाइनल डिजाइन बनाकर पहले उपलब्ध कराएं उसके बाद में डिजाइन के कार्य को किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिल्डिंग की फिनिशिंग के कार्य में कोई कमी न रहे और ऑडिटोरियम में फर्नीचर की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।


मंडलायुक्त ने पटेल चौक में बनाए जा रहा स्काई वॉक का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लाइट के पोलों की समस्या तथा पेट्रोल पंप के लिए जहां पर भूमि दी गई है वहां पर शिफ्टिंग करने आदि की समस्या को जिलाधिकारी से मिल कर शीघ्र ही निस्तारण कर स्काई वॉक के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने श्यामत गंज सब्जी मंडी के सामने बनाए जा रहे ई-कियोस्क के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-कियोस्क को शीघ्र संचालित कराएं और कंप्यूटर पर नगर निगम की साइड को भी अपलोड किये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने मौलाना इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त को अपर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि 05 लेब, 06 क्लास रूम एवं शौचालय भी बनाया गया है। बिल्डिंग का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, फिनिशिंग का कार्य शेष बचा है। जिस पर मंडलायुक्त ने 10 दिनों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एक क्लास रूम में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार,मुख्य अभियंता नगर निगम वी0के0 सिंह, स्मार्ट सिटी के जेई शैलेंद्र कुमार,जेई सुनील कुमार सक्सेना व कार्यदायी संस्था सहित अन्य स्मार्ट सिटी के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।