माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हरि सिंह ढिल्लों ने सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का किया विमोचन एवं जनपद के मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता कर गिनाया सरकार की उपलब्धियों को
सम्भल। बहजोई माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में पत्रकार गणों से संवाद किया एवं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया गया। 
जिसके सजीव प्रसारण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया तथा माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरि सिंह ढिल्लों जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया।लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरि सिंह ढिल्लो ,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ,भाजपा जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह  खडगवंशी, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सजीव प्रसारण को देखा गया। 
इसके उपरांत जनपद संभल की एक वर्ष की उपलब्धियों कि विकास पुस्तिका का माननीय सदस्य विधान परिषद हरि सिंह ढिल्लों एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणों तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विमोचन किया गया। 
माननीय श्री हरि सिंह ढिल्लो जी द्वारा योगी जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा जनपद की एक वर्ष की उपलब्धियों को बताया गया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर चल रहा है। जीडीपी में प्रदेश अन्य राज्यों से आगे चल रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुई इन्वेस्टर्स सम्मिट की भी चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था  उत्तम कानून व्यवस्था है, भू माफियाओं पर शिकंजा कसा हुआ है।बिजली पर्याप्त और सुचारू रूप से उपलब्ध हो रही है शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालयों की स्थापना हो रही है आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज तैयार हो रहे हैं, 15 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त में राशन दिया जा रहा है, 23 लाख श्रमिकों को ₹1000 प्रतिमाह देने का कार्य भी उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं के लिए अच्छा कार्य उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा है 1535 स्थानों पर महिला हेल्प डेस्क तथा उज्वला योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि की माननीय द्वारा चर्चा की गई।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, एस ई विद्युत एके सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, एवं संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक