बदायूँ। महिला अस्पताल परिसर के अचल प्रशिक्षण केंद्र में ,एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने अध्यक्षता की तथा जिला कुष्ठ अधिकारी , उप जिला कुष्ठ अधिकारी एवं समस्त ब्लॉकों के प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , पीएमडब्लू , एनएमए , एनएमएस ने प्रतिभाग किया । बैठक में ब्लाक बार ग्रेड 2 एवं चाइल्ड केसों की समीक्षा की गई ।
जिन ब्लॉकों में ग्रेड 2 एवं चाइल्ड केस निकल रहे हैं । उनको बढ़ने से रोकने के लिए वहां पर हेल्दी कांटेक्ट समय पर करने तथा जल्द ही केस खोजने , एल पैप एक्टिविटी केस रजिस्टर्ड होते ही जल्द से जल्द करने तथा आईईसी एक्टिविटी बढ़ाने को निर्देशित किया । जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने मीटिंग का संचालन करने के साथ ही कुष्ठ के लक्षण , पहचान , इलाज , रिएक्शन , विकलांगता से बचाने आदि के बारे में विस्तार से बताया । मीटिंग के दौरान लंच एवं जलपान तथा फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी ।