कल शाम करीब 5 बजे विभु शर्मा, वैभव शर्मा, पुष्कर माधव और यशदीप नेहरा आसफपुर बिजली घर की तरफ से गौवंश का उपचार करके गुजर रहे थे तो देखा एक व्यक्ति गौवंशीय पशु की खाल उतार रहा था, खाल उतारने वाले से गौवंश उसके पास कहां से आया ये पूछा तो उसने बताया ये उसे ग्राम प्रधान सीकरी के पिता द्वारा उसे दिए जाते हैं, जिसके बदले वो उससे रुपए लेते है, उन्होंने इस की सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को दी। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने तुरंत इसकी जानकारी फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी सिद्धांत शर्मा को देने के बाद खुद भी मौके पर पहुंचे।

पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा और उनके साथियों ने ग्राम प्रधान के पिता रामकुमार और खाल उतारने वाले ठेकेदार इकरार के खिलाफ हिंदुत्व की धार्मिक भावना का हनन करने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया।