सहसवान। आज बृहस्पति वार को संभागीय उपनिदेशक प्रशासन मंडी परिषद बरेली द्वारा सहसवान समिति मंडी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मंडी समिति के समस्त पटल से संबंधित अभिलेख चेक किए गए। व नवीन मंडी स्थल की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यदि का निरीक्षण किया गया तथा उसके साथ आलू के व्यापारियों तथा किसानों के साथ आलू से संबंधित समस्याओं पर वार्ता की गई। वहीं उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी एवं किसान को कोई भी किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो पाए किसानों की समस्याओं को समय पर निस्तारण किया जाए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे मंडी समिति में गंदगी उत्पन्न ना हो सके‌।

अगर कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के मंडी परिषद के अंदर किसानों से सब्जी बेचता या खरीदता मिले तो उसको चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें वहीं मंडी व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का भुगतान समय पर करें जिससे किसान को कोई परेशानी ना हो सके। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव श्याम बाबू गुप्ता, कैलाश वाष्र्णेय, नर सिंह, यदि मौजूद रहे।