सेवा में
श्रीमान सम्पादक जी,
मुरादाबाद।

विषय: विश्व जल दिवस 2023 के उपलक्ष में समाज में जल संरक्षण के लिए स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन

महोदय,
उद्देश्य आपको अवगत कराना है कि आज संस्था के कार्यालय पर विश्व जल दिवस 2023 के उपलक्ष में एक कार्यक्रम “लेट्स टॉक अबाउट वाटर (स्टैक्होल्डर मीटिंग)” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सम्मानित नागरिकों के साथ जल संरक्षण पर चर्चा कर, शहर कि बेहतरी के लिए योजना, सुझाव एवं सुधारात्मक प्रयासों को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना था। इस कार्यक्रम मे नागरिकों के सुझाव को डिस्ट्रिक्ट वाटर अजेंडा 2023 के रूप में सौंप कर, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी द्वारा ठोस कदम उठाने कि मांग कि गई। इसके साथ ही जिन विषयों या मांगों को विशेष रूप से पूरा कराना है उन्हे, समूह द्वारा ही उच्चाधिकारियों एवं शासन स्तर तक भेजा जाएगा ।इस मीटिंग में मुख्य अतिथियों के तौर पर ए डी एम प्रशासन सुरेन्द सिंह जी, नगर निगम मुरादाबाद से पर्यावरण अभियंता राजीव राठी जी, भू गर्भ जल विभाग से अधिशासी अभियंता सौरभ शाह जी व अतिथियों में मुरादाबाद के समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह जी, अनामिका त्रिपाठी, रमेश आर्य, ज्ञानेंद्र गांधी जी, अंकित गौर जी, राहुल पांडेय जी, मीनू मेहरोत्रा जी, सुरेंद्र वर्मा जी, जयप्रकाश सक्सेना जी, नेपाल सिंह जी, मोहम्मद आलम, प्रदीप सक्सेना जी, ज़ैनुल अवादीन, मनोज कुमार जी, धवल दिक्सित जी, नीतू सक्सेना जी, श्रद्धा सिन्हा जी, दीपक मेहंदीरत्ता जी, अर्चना शर्मा जी व संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार जी, उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना जी सहित टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

धन्यवाद।

संपर्क:-
प्रिंस चौहान

मीडिया प्रभारी
संपर्क सूत्र:8923173071

परिवर्तन “दी चेंज” संस्था