सम्भल।जनपद सम्भल में बीते तीन दिन पूर्व एक पत्रकार को भाजपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गुलाबो देवी से सच पूछना भारी पड़ गया। आरोप है कि गुलाबो देवी ने अपने कार्यकर्ता से झूठी तहरीर दिला कर पत्रकार पर झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया । मामला यहीं नहीं थमा और उस पत्रकार की गिरफ्तारी भी एक मुजरिम की तरह पुलिस द्वारा की गई । जो कि घोर निंदनीय है । जिस पर जनक्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार ने मंत्री जी से उनसे उनके विकास कार्य की ही तो बात कही थी जिस पर पत्रकार को हतकड़ी लगा गिरफ्तार किया गया और उसको तू तड़ाक कर बात की गई यह निंदनीय है।और उससे ज्यादा निंदनीय की बात यह है कि पुलिस ने तहरीर मिलतें ही उसको हतकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया । इसी के साथ उन्होंने सम्भल पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की माग करते हुए आंदोलन की बात कही है, कहा कि अगर पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो वे जनपद सम्भल में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठेंगे l
बाइट संजय राणा पत्रकार
बाइट-मनीष यादव उर्फ राजा भैया
सम्भल से खलील मलिक