सम्भल।मे जवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज, सिरसी, संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चौथे दिन प्रथम सत्र मे स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी, संभल श्री अनुज मलिक, डॉ इंदु त्यागी, मेडिकल ऑफिसर ,यातायात आरक्षी अनुज, स्टाफ नर्स विनीता विशिष्ट अतिथि हरबीर सिंह स्पोर्ट ऑफिसर श्री गोविंद महाविद्यालय तेवर खास बिलारी मुरादाबाद एवं जसवंत सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार रस्तोगी द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अनम ,और अल्फरीज़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोहा इस अवसर पर यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने विद्यार्थियों को मोटर वाहन चलाने के लिए संबंधित नियमों का विस्तार पूर्वक बताया और कहां की हमें यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन का प्रयोग करना चाहिए जिससे अपने जीवन और परिवार के जीवन को सुखद बनाया जा सकता है और सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, डॉ इंदु त्यागी ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का का वास होता है।और स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी

स्टाफ नर्स विनीता जी ने कहा की हम सबको हमेशा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए अगर कहीं दुर्घटना हो जाए तो तुरंत उन लोगों की मदद करनी चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरवीर सिंह जी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत ,संकल्प गीत और विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित जानकारी देकर स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया।कु अल्फरीज़ ने सड़क सुरक्षा से संबंधित गीत प्रस्तुत किया।अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक