सम्भल।कोतवाली बेहजोई क्षेत्र मे जंगली जानवरों के कारण लगातार हादसों का शिकार हो रहे लोग व अपनी खेती की पक्की फसलों को बचाने का प्रयास करे रहे किसान इस समय तरह तरह के प्रयास कर रहे जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग झटका नामक एक यन्त्र का प्रयोग इन दिनों काफी अधिक मात्रा में कर अपनी फसलों को रखा रहे है । यह मशीन किसी भी तरह के जानवर व इंसान के सम्पर्क में आते ही एक इलैक्ट्रोनिक झटका मारती है जो कि बिजली के करण के सामान होता है। लेकिन इसी झटके के कारण सम्भल जनपद के क्षेत्र के विकास खण्ड पंवासा के ग्राम थरैसा जय सिंह में किसान द्वारा की गई खेत मे तारबंदी के कारण एक नील गाय की जान चली गयी । गनीमत रही कि उसको बचाने के चक्कर मे गया युवक बाल बाल बच गया वरना नील गाय को बचाने का प्रयास करने वाला गाय की जान के साथ साथ अपनी जान भी गवा देता ।
सम्भल से खलील मलिक