बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियों का आंदोलन का आज 78 वें दिन आंदोलन जारी रहा, कर्मियों ने अपील के पर्चे बांटना शुरू किए। बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और अस्थायी कर्मियों को विनियमित करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के नेतृत्व कर रहे जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए इसको सरकारी यूनिवर्सिटी बन जाना चाहिए , भ्रष्टाचार के दोषी प्रबंधन को बिल्कुल ही समाप्त कर रिसीवर तुरन्त बैठा देना चाहिए. हम कर्मियों को होली पर एडवांस मिलता है यदि कल तक कोई व्यवस्था नहीं की गई तो हम कमिश्नर को मिलेंगे. आज 2000 पर्चे छपवाकर जनता से विश्विद्यालय बनाने की मुहिम के लिए जुड़ने की अपील की शुरुआत की है, हम होली बाद एक दिन का विशाल धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर करेंगे । सचिव हरीश मौर्य के साथ अन्य नेताओं ने प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है , धरने के संचालन राजकुमार ने किया ,धरने पर संजीब पटेल , राजीव कुमार , दीपक , मुकेश , गंगा प्रसाद , जयवीर , रमेश कुमार , रेखा , बच्ची देवी , सावित्री , सरन , राजराम ,रामपाल वीरेंद्र पथिक , दिनेश कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे|