इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव पाठक बेहठा निवासी कालीचरण पिछले तीन साल से ब्लॉक से लेकर जिले पर ट्राई साइकिल के लिए भटक रहे लेकिन उनको सरकार द्वारा ट्राई साइकिल नहीं मिल पा रही थी। बीती 11 मार्च को दिव्यांग कालीचरण बिसौली और इस्लामनगर खण्ड पर ट्राई साइकिल के लिए गए थे वहां मौजूद अधिकारियों ने जिले पर जाने के लिए कह दिया उसके बाद दिव्यांग कालीचरण अपने हांथ से बनाई बैरिंग गाड़ी पर सवार होकर अपने हांथ के सहारे गाड़ी चलाकर अपने घर जा रहे थे तभी रिपोर्टर ने उनसे इस बारे में पूंछताछ की तो दिव्यांग ने बताया कि दोनों पैर तीन साल पहले ट्रेन हादसे में कट गए थे तभी से ट्राई साइकिल लेने के लिए प्रयास कर रहे थे।लेकिन उनके लिए कहीं से कोई ट्राई साइकिल नहीं मिल सकी वीते शनिवार को इसकी खबर मीडिया में चली तो कुछ जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांग कालीचरण से संपर्क किया उसके बाद दिव्यांग कालीचरण को उसी दिन शनिवार को एक जनप्रतिनिधि ने अपने पास बुलाकर दिव्यांग के लिए एक ट्राई साइकिल भेंट की उसके बाद दिव्यांग कालीचरण ट्राई साइकिल पाकर बहुत खुश हुए। दिव्यांग कालीचरण ने बताया कि वह तीन वर्षो दफ्तरों और अधिकारियों यहां चक्कर काट रहा था। जनप्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग को दी गई ट्राई सायकिल पाकर कालीचरण ने मीडिया और जनप्रतिनिधि आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट रंजीत कुमार