इस्लामनगर। कस्बा के सभासद पद के संभावित प्रत्याशी ने वार्ड के लोगो की परेशानी को देखते हुए चुनाव लड़ने से पहले उहोंने अपनी जेब से हजारों रुपए खर्च कर वार्ड की गलियां में नाले पर लोहे के जाल लगवाएं । उनके इस कार्य से वार्ड के लोगो को कीचड़ से निजात मिली तो लोगो ने उनके इस कार्य कि सहारना की।


कस्बा निवासी समाजसेवी अकबर अली पुत्र स्व रौनक अली मौहल्ला अहाता वार्ड संख्या 14 में वो अपनी एक छोटी सी किराना कि दुकान चलाते हैं।वह उहोंने दुकान से कमाई अपनी निजी पूंजी से वार्ड में नाले के ऊपर लोहे के जाल लगवाएं वार्ड की जनता ने बताया कि कई जगह नाले का पानी ऊपर वह रहा था।उस वार्ड के लोगो ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कि लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ इसके बाद उसी वार्ड के समाज सेवा करने वाले संभावित प्रत्याशी अकबर अली ने वार्ड के लोगो की परेशानी को देखते हुए उहोंने अपनी जेब से हजारों रुपए खर्च कर जहां कीचड़ व पानी जमा होने की समस्या थी वहां उहोंने आधे दर्जन से अधिक नालों पर लोहे के जाल और स्लिप डलवाकर लोगो की समस्या को दूर किया। इनके इस कार्य की कस्बा में खूब चर्चा है।

रिपोर्ट रंजीत कुमार