बदायूँ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा व प्रदेश की प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव कैंप कार्यालय चित्रांश नगर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के आवास पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष हारून गौश जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू वा बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह द्वारा जोरदार तरीके से खैर मकदम किया गया।कैंप कार्यालय चित्रांश नगर में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा 20 मार्च दिल्ली की चढ़ाई करने के लिए मंत्र दे गए उन्होंने कहा दिल्ली की लड़ाई देश के प्रधानमंत्री की वादाखिलाफी के कारण होने जा रही है। एमएसपी रेट बिजली कानून तथा दिल्ली में की वार्ता में हुए वादे के मुताबिक स्वामीनाथन रिपोर्ट इन मुद्दों पर देश के प्रधानमंत्री जी ने झूठ बोलकर समझौता किया था।आज देश में किस पर विश्वास किया जाएगा इतने बड़े पद पर पद की गरिमा के खिलाफ काम किया जाएगा तो इन पदों पर कौन विश्वास करेगा प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा कहां गया।इस बार उत्तर प्रदेश देश भर की किसानों की अगुवाई करेगा सबसे आगे जंतर मंतर पर उत्तर प्रदेश होगा बदायूं से मुझे उम्मीद है भारी संख्या में किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए रवाना होंगे अभी से सभी पदाधिकारी इस कार्य में जुट जाएं दिल्ली आंदोलन फिर से विश्वविख्यात होने वाला है।इसमें सारे देश के लोग भाग ले रहे हैं।हर प्रांत के लोग भारी संख्या में शिरकत करेंगे दिल्ली की सरकार अभी से हिल गई है।वह पूरी तरह बौखलाई हुई है। परंतु किसान अब क्या करेगा आंदोलन ही उसका सहारा है।इस आंदोलन को मजबूत किया जाए इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव ने कहा सरकार प्रदेश की हो या केंद्र की किसानों को सभी ने छला है।प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश ओं का कोई भी उपचार नहीं किया है। आज भी किसान रात में जाकर अपनी फसलों को गोवंश से बचा रहा है।किसान की हालात बहुत बुरे है बदायूँ बरेली रामपुर कासगंज संभल आलू के किसानों के बुरा हाल है सरकार ने ₹650 रेट की खरीदारी का एलान तो कर दिया है।परंतु अभी तक कहीं क्रय केंद्र दिखाई नहीं दिए हैं।आलू मिट्टी मोलकिसान बहा रहा है किसानों को आलू का भाव नहीं मिल रहा है। किसानों को गन्ने का ना तो भाव दिया गया और पिछला पेमेंट भी नहीं दिया जा रहा है।किसानों को खत्म करने पर दोनों सरकारें आमदा है उन्होंने कहा टिकैत परिवार को धमकी देने वाला शराबी नहीं है इसे सिर्फ शराबी दिखाकर सरकार अपना फर्ज निभाकर खानापूर्ति कर रही है।प्रदेश प्रमुख महासचिव ने कहा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को जेड श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध कराएं टिकैत परिवार को भी सुरक्षा दी जाए अगर किसी तरह से कोई घटना घटित हुई तो सरकारों के लिए मुश्किल साबित होगी उन्होंने कहा धमकी देने वाला कोई बड़ा ही साजिशकर्ता का अंग है।इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए चित्रांश नगर में 1 घंटे से ज्यादा दोनों नेता मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के आवास पर गहनता से रणनीति तैयार की और पूरा फरमान सुना गए तथा कई टिप्स देकर उन्होंने बताया प्रशासन और शासन पूरी तरह हरकत में हैं इसलिए मजबूती के साथ दिल्ली आंदोलन के लिए जोरदार तरीके से तैयारी शुरू की जाए जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार आज जिले से बाहर थे उन्हें कल तक जिला मुख्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया है। शीघ्र ही जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष पूरी जिले के लिए रणनीति के तहत सुझाव देंगे और भारी संख्या में दिल्ली कुछ करने की रणनीति को सफल बनाया जाएगा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा चारों जिले के लोग भारी संख्या में दिल्ली के लिए कुच करेंगे 15 मार्च से ही किसान दिल्ली के लिए कुच करना शुरू कर देगा सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के आसपास जाकर रुक जाएगा तथा 20 मार्च एक साथ एकत्र होकर जंतर मंतर पर धावा बोलेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा दिल्ली का आंदोलन फिर से विश्वविख्यात होगा इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा इस बार एमएसपी की गारंटी लेकर ही किसान दिल्ली से लौटेगा एमएसपी की कानून गारंटी हो तभी घर वापसी होगी वरना फिर से डेरातंबू दिल्ली में गाड़ दिए जाएंगे जंतर मंतर पर किसान कुंभ होगा 1 घंटे बाद प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा व प्रदेश प्रमुख महासचिव पीलीभीत की महापंचायत के लिए रवाना हो गए।