बदायूँ।के जनपद विकासखंड दहगवां ग्राम असलोर में सफाई कर्मी के गाँव में न आने से गाँव के रास्ते में गन्दे जलभराव की वजह से रास्ता खराब हो चुका है गाँव की नालियों में कीचड़ व गंदगी से भर चुकी है गंदगी की वजह से ग्रामीणों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पहले सफाई हुई थी तब से आज तक सफाई नहीं हुई ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ब्लॉक स्तर पर शिकायती पत्र भी उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं फिर भी वह चलकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान शीला देवी पति सज्जन को भी शिकायत पत्र भी दिया प्रधान पति सज्जन का कहना है कि मैंने कई बार ब्लॉक स्तर पर शिकायत की पर मेरी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई कई महीने पहले सफाई कर्मी आया और महौर लगवा कर चला गया प्रधान पति सज्जन ने बताया कि मैं कई बार लेटर भी दे चुका हूं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है सफाई कर्मी योगी सरकार के आदेश की उड़ा रहा है धज्जियां।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नहीं सुनेगा। तो डीएम साहब से शिकायत करने को मजबूर होंगे।