सहसवान।ऐतिहासिक सरसोता कुंड पर चल रहे एकादशी मेले में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे बता दे एकादशी मेले में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सरसोता कुंड में स्नान कर हनुमान मंदिर पर पूजा पाठ की ।

वहीं महंगाई को लेकर खाली पड़े रहे मीना बाजार।

महंगाई को लेकर मीना बाजार से लेकर झूले चाट पकौड़ी व जलेबी यों की दुकानें भी फीकी पड़ी रही महंगाई को लेकर इन बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ भी देखने को नहीं मिल रही। सूने पड़े मीना बाजार को लेकर कुछ दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया पहले की अपेक्षा पांच गुना महंगाई बढ़ गई है। जिसको लेकर खरीदारी करने वालों की भीड़ कम दिखाई दे रही है। वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ चंद्रपाल सिंह के दिशा निर्देशों द्वारा सुरक्षा बल भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा था।