सहसवान। बताते चलें कि जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु जनहित में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने निरीक्षको को स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में जरीफनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी इन्वेस्टमेंट सेल ट्रांसफर किया गया एवं इन्वेस्टमेंट सेल प्रभारी मनोज कुमार वर्मा को जरीफनगर थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं चार्ज सम्भालते ही बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर हमारी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही बताया कि मेरी कोशिश रहेगी कि अपने निजी समय से निकाल कर समय देते रहेंगे। तथा समय समय पर फुट पेट्रोलिंग आदि करते रहेंगे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा ने आगे बताया कि छोटी से छोटी समस्याओ को पिकअप करते रहेंगे क्योंकि कभी कभी छोटी समस्याओं का संज्ञान न लेने पर वह बड़ी घटना का रूप ले लेती है। आपको वता दे कि इंस्पेक्टर मूल रूप से लखीमपुर खीरी जनपद के खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा ओयल के रहने बाले है। और इनकी शुरुआती पोस्टिंग फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर हुई थी। उसके बाद बरेली में कई थानों में बरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात रहे है। बरेली के प्रेमनगर थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रह चुके है एवं वर्ष 2022 बदायूं के कुंवरगॉव थाना प्रभारी निरीक्षक भी रह चुके हैं
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद