राशन कार्डों में राशन डीलर एवं पूर्ति विभाग की मिलीभगत से पात्र राशन कार्ड धारकों के कार्डों में बढ़ा दिए हैं यूनिट करते हैं गोलमाल।

राशन डीलर उपभोक्ताओं को नहीं देते हैं राशन की निकली हुई पर्ची।

राशन में होता है प्रतिमाह कई लाखों का खेल छीनने में लगे हैं गरीबों का निवाला राशन डीलर एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारी।

सहसबान।महा में दो बार निशुल्क राशन वितरण पात्र राशन कार्ड धारकों को दिए जाने के केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने दिए हैं। लेकिन पूर्ति विभाग की सांठगांठ के चलते पात्र राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो के जगह 4 किलो अनाज दिया जाता है।अगर इस बात की शिकायत उपभोक्ता अधिकारियों से करता है। तो उसे राशन कोटा डीलर एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारी डरा धमका देते हैं। कि तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा अगर ज्यादा पंख फैलाओगे राशन कोटेदार कार्ड धारकों को यह भी धमकी देते हैं। कि हमारे सप्लाई दफ्तर में ₹5000 दुकान के हिसाब से जाते हैं।हम अपनी भरपाई किस तरह करें बरहाल पिस्ता हुआ राशन कार्ड धारक ही दिखाई देता है। क्योंकि हजारों कुंतल के हिसाब से राशन कोटेदार राशन कम देता है।और लगभग एक दुकानदार 30 से ₹40000 तक मुनाफा कमाते हैं। जो महा में दो बार जिसका अनुमान ₹80000 प्रति माह के हिसाब से राशन कोटेदार कमाई कर रहे हैं। और भोली भाली जनता को लूटने का काम करते दिखाई देते हैं। मजेदार बात यह है।अगर कोई भी पात्र राशन कार्ड धारक किसी दूसरी उचित दर विक्रेता की दुकान से राशन लेना चाहता है। तो उसे राशन नहीं दिया जाता कह दिया जाता है। कि यहां पर तुम्हारा राशन कार्ड बना है। उसी दुकान से राशन लो आखिर क्यों जब सरकार ने आदेशित कर दिया है। कि पारदर्शिता रखने के लिए कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन डीलर की दुकान से राशन ले सकता है। कारण है। राशन कोटेदार को डर रहता है। कि जो उसने पात्र राशन कार्ड धारक के कार्डों में फर्जी तरीके से जोड़ रखे हैं।कहीं उसका खुलासा न हो जाए क्योंकि ज्यादातर दुकानदारों ने पात्र राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में फर्जी यूनिट बनवा रखे हैं इसलिए यहां पर राशन कोटेदार एकजुट होकर मनमानी करने पर उतारू है और तो और किसी भी व्यक्ति को राशन की पर्ची उपलब्ध नहीं कराते उन्हें पता है की पर्ची देंगे तो उनके द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़ा उजागर हो जाएगा सहसवान राशन कोटेदारों एवं पूर्ति कार्यालय में चल रहे फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच होना अत्यंत आवश्यक है अगर अधिकारी 20 राशन कार्ड धारको के लड़कों के राशन कार्ड की चेकिंग करें तो 20 राशन कार्ड मैं से एक या दो राशन कार्ड सही बने होंगे अन्यथा राशन डीलर एवं पूर्ति विभाग की सांठगांठ से ज्यादातर राशन कार्डों में हेरा फेरी यूनिट में दिखाई देगी।