नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता पर होली पर लगने वाले एकादशी मेले का बृहस्पतिवार को एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने फीता काटकर और झंडी पूजन से शुभारंभ किया।
सहसवान। एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने कहा कि मेले सभ्यता और संस्कृति के परिचायक होते हैं। इनके आयोजन से समाज में सौहार्द, भाईचारे की भावना बढ़ती है। बता दे एसडीएम ने आयोजकों और पुलिस को मेले के सुरक्षा व्यवस्था चक सौगंध बनाए रखने के निर्देश दिए इसी बीच सीओ चंद्रपाल सिंह ने कहा अगर कोई भी मेले के अंदर किसी भी तरह की शरारत करता हुआ मिला तो उसको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
विदित हो ऐतिहासिक सरोवर सरसोता पर होली से पूर्व एकादशी का मेला लगता है। इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह,कैलाश चंद्र गुप्ता,श्योराज सिंह, विनोद यादव,मुकेश यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, बाबा लक्कड़ गिरी सौरभ गुप्ता अबीर सक्सेना यदि मौजूद रहे।