होली के त्यौहार को लेकर पूरी तरह जगह-जगह पुलिस रहेगी मुस्तैद दो दिन तक जाम की स्थिति को देखते हुए बाजारों में नहीं घुसने दिया जाएगा बड़ा वाहन व ई-रिक्शा।

सहसवान। थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने होली के मौके पर रंग में भंग डालने वालों को हिदायत दी है।कि यदि शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा थाना प्रभारी ने कहा कोई भी व्यक्ति नगर व गांव में हुड़दंग करता या किसी तरह की अफवाह फैलाता हुआ मिले तो उसकी सूचना तत्काल सीयूजी नंबर 9454 40 2947 पर कोतवाली पुलिस को सूचित करें कोई भी नई परंपरा नहीं डालें शांति व्यवस्था के साथ होली के त्यौहार को मनाएं थाना प्रभारी ने कहा यह त्योहार एक भाईचारे का त्यौहार है।सभी लोग रंग गुलाल लगाकर शांति व्यवस्था के साथ अपना अपना होली का त्यौहार मनाएं बेवजह अफवाह फैलाने वाले लोगों से दूर रहे। अगर कोई भी व्यक्ति रंग में भंग मिलाता है। तो उसकी तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दें।