आबकारी विभाग ने कछला चलाया जागरूकता अभियान
बदायूं।होली त्योहार से पहले आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डॉ ओपी सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर एसपी वर्मा,आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा और एसओ उझानी ने थाना उझानी के अंतर्गत देशी,विदेशी और बीयर की दुकान उझानी,देशी शराब को दुकान कछला नाका,देशी,विदेशी बीयर बिल्सी नाका,देशी,विदेशी और बीयर कछला,देशी शराब की दुकान बूटला गांव आदि दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक की सील चेक की गई और पेटियो पर लगे बार कोड और पौवो पर लगे क्यूआर कोड को विभागीय एप से चेक किया गया जो कि सही पाया गया।टीम द्वारा कछला पर अवैध शराब से होने वाली चेतावनी के लिए वाहन को रवाना किया गया।और वहां उपस्थित ग्राहकों को चेतावनी के पम्पलेट बांटे गए और उनसे अपील की गई कि शराब की दुकानों से ही शराब ख़रीदे किसी अन्य स्थान से बिकने बाली शराब ज़हरीली हो सकती है। जिला आबकारी अधिकारी आरके तिवारी ने सभी टीमों को लगातार अपने अपने सर्किल में दबिश व दुकान निरीक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
एसडीएम सदर ने बताया कि दुकानों स्टॉक सही पाया गया है और होली से पहले आबकारी टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा।टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा,प्रकाश कुमार,सुनील सिंह,चमन सिंह और परमहंस कुमार रहे।