सहसवान। आज पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे पुलिसकर्मियो द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले संस्थानो एंव अन्य स्थल पर सायबर फ्राड से बचने के निम्नलिखित उपाय बताये गये
किसी अन्जान व्यक्ति का वीडियो काल रिसिव न करे किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक न करे अथवा एप इन्सटाल न करे।
आधार कार्ड से धन निकासी से बचे । आधार कार्ड बायोमैट्रिक आफ रखे
सार्वजनिक स्थानो पर लगे चार्जर का उपयोग तथा अंजान ब्लूटूथ डिवाइस का पेयर/कनेक्ट न करे नौकरी , लाटरी , जनसेवा केन्द्र , मोबाइल टावर , आधार कार्ड फ्रेन्चाइजी देने वाले विज्ञापनो पर विश्वास न करे ।
एटीएम से पैसे निकालते अथवा जमा करते समय किसी भी अन्जान व्यक्ति की सहायता न ले
सोशल साइटस पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारी पब्लिकली शेयर न करे ।
बच्चो को मोबाइल देने से पूर्व सेफ सर्च/गेस्ट माड लगाये ।
गुगल से कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें।
बैक के अतिरिक्त किसी लोन एप से भूलकर भी लोन न लें।