पूरे ज़िले के यूनानी डॉक्टर्स ने लिया भाग

बदायूं बताते चलें कि दुनिया को यूनानी पद्धति का तोहफा देने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के 155 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूनानी फोरम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले के यूनानी फिज़ीशियन्स ने भाग लिया। चीफ गेस्ट और खास मेहमानों ने भी सेमिनार में शिरकत की और हकीम अजमल खान की जिंदगी से जुड़े तमाम किस्सों को वहां आए हुए फिज़ीशियंस और मेहमानों से सांझा किया और वहां आए यूनानी फिज़ीशियंस से यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने का प्रण लिया। प्रैक्टिस के ऐतबार से बढ़िया कार्य करने वाले डॉक्टर्स को शॉल उड़ाकर व स्मिर्तिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा जितने भी डॉक्टर्स वहां मौजूद थे सभी को सम्मान के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायूँ में दुनिया को यूनानी पद्धति का तोहफा देने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के 155 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूनानी फोरम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन लालपुल चौक स्थित मोमिन अंसार वेलफेयर सोसाइटी के ग्राउंड मैं किया गया, जिसमें ज़िले के अलावा सहसवान, बिसौली, उझानी, अलापुर, ककराला, बिल्सी आदि सभी कस्बों के यूनानी फिज़ीशियन्स ने भाग लिया। सेमिनार में ख़ुसूसी मेहमानों में राजपूताना मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर सैय्यद शफ़ीक़ नक़वी, मेडिकल डिविज़नल यूनानी ऑफिसर बरेली डॉक्टर श्रीमती कुर्रतुल एन ज़हरा ज़ैदी थे। उनके साथ खास मेहमानों में डिप्टी सीएमओ बदायूँ डॉक्टर फिरासत अंसारी, मेडिकल सुपरीटेंडेंट आयुष हॉस्पिटल बरेली डॉक्टर अब्बास अली खान, हकीम अजमल खान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ अब्बास अली खान, सपोर्ट सोसायटी-दिल्ली के चेयरमैन डॉ अजमल अख़लाक़, इंडियन मेडिसिन बोर्ड-यूपी के सदस्य डॉक्टर ज़ाहिद हुसैन और सीसीआईएम-दिल्ली के पूर्व सदस्य डॉ आई एम तव्वाब रहे। चीफ गेस्ट और खास मेहमानों ने शिरक़त के साथ हकीम अजमल खान की जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से वहां आए हुए फिज़ीशियंस और मेहमानों से सांझा किये। उसके साथ वहां आए यूनानी फिज़ीशियंस से यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने का प्रण लिया। प्रैक्टिस के ऐतबार से ज़िले में बढ़िया कार्य करने वाले बेस्ट डॉक्टर्स को सहसवान से आये डॉक्टर मुजीबुर्रहमान ,शिफ़ा मेडिकल सेंटर-सहसवान की ओर से शॉल उड़ाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जितने भी डॉक्टर्स वहां मौजूद थे सभी को सम्मान के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के संयोजक बदायूँ की मशहूर हस्ती और समाजसेवी, नीमा यूनानी फोरम यूपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं इंडियन मेडिसीन बोर्ड यूपी के सदस्य डॉक्टर शकील अहमद रहे। सेमिनार का संचालन आकिल हुसैन ने किया और अपने संचालन से समा बांध दिया। डॉक्टर फिरासत अंसारी ने अपने कुछ अनुभवों को मेहमानों के साथ इस तरह सांझा किया कि लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए। उनके साथ बेहद दिलकश आवाज के मालिक मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर अब्बास अली खान ने ग़ज़ल गाकर आये हुए मेहमानों को एक अलग रूहानी दुनिया में पहुंचा दिया। कार्यक्रम लगभग 12 बजे तक चला, मेहमान ख़ुसूसी की स्पीच के बाद फोरम की टीम की ओर से मेहमानों के लिए डिनर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सहसवान के प्रतिष्ठित और वृद्ध डॉक्टर हशमत अली, डॉक्टर आरिफ हुसैन, डॉक्टर ज़ीशान, डॉक्टर खुर्रम, डॉक्टर सालिम अनवर, डॉ मुजीब उर रहमान, डॉक्टर हैकल नक़वी, डॉक्टर अरशद अली, डॉक्टर सैफुर्रहमान, डॉक्टर दानिश, डॉक्टर मन्नान, डॉक्टर सुबूर खान, डॉक्टर सलमान क़ुतुब, डॉक्टर शारिक हनीफ, डॉक्टर हसन, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर गुफरान, डॉक्टर महराज, डॉक्टर नईम, डॉक्टर नवेद, डॉ रिजवान, डॉक्टर खालिद नदीम, डॉक्टर निगार आलम, डॉक्टर कादिर, डॉक्टर राशिद अंसारी, डॉक्टर आजाद, डॉ एम पी खान, डॉक्टर ग़ज़ाला, डॉक्टर राबिया, डॉ मुनीर अख्तर और उनकी पत्नी डॉ बुशरा मुनीर, डॉ हिना, डॉक्टर फराज, डॉक्टर शहला, डॉक्टर मुदस्सिर, डॉक्टर तौहीद, डॉक्टर शारु और उनकी पत्नी डॉक्टर अज़रा बी, डॉक्टर आकिल आदि डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट