बदायूँ – सहसवान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वीडियो हुई वायरल बच्चे के कुत्ते काटने के इंजेक्शन के नाम पर कर रहे हैं पैसों की ठगी आपको बताते चलें बदायूं जनपद का कस्बा सहसवान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान कर रहा बड़े पैमाने पर कुत्ता काटने इंजेक्शन की कालाबाजारी जाने कब से चल रहा होगा यह गोरखधंधा आज सुबह लगभग 10:40 के करीब जब एक व्यक्ति अपने बच्चे के कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने पहुंचा तो स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कालाबाजारी करने के लिए इंकार कर दिया जाता है फिर उसे प्राइवेट के दौर पर लगवाने की बात कहते हुए रुपए की मांग करते हैं फिर व्यक्ति मजबूरी में रुपए देकर इंजेक्शन लगवाता है मरीज व्यक्ति द्वारा 500 का नोट कर्मचारी को खुले करने को देता है बाद में देखती से ₹300 लेकर अपने पर्स रखता हैं। और सो रुपए इंजेक्शन के हिसाब से डॉक्टर को दिलवा देता है । यह पूरा मामला इस 7 मिनट की वीडियो में खेद है देखें लाइव वीडियो।